Ramesh Muskan
Ramesh Muskan is a poet that strikes with his one liners. Belonging to Agra, Ramesh's poetry take the listeners to a new height of relaxation. He has a sharp observational power that can be noticed in his poetries. His spectacle performances give a newer and broader dimension to comic poetry. He is an overdose of laughter and his body language and style of recitation adds to the humour. Ramesh has performed across the globe and has been awarded in in India as well as foreign countries.
आगरा के रमेश मुस्कान हास्य की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं। उनकी कविताओं में इतना आनंद समाहित रहता है कि श्रोतागण हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाते हैं। रमेश युवा प्रतिभा के परिचायक है जिन्होंने मंचों पर पिछले एक दशक से अपने सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई है। देश के आधिकाधिक् मंचों से अपना सफलतम काव्य पाठ करने वाले श्री रमेश मुस्कान ने विदेशों में भी अपने काव्य-शक्ति का जलवा बिखेरा है। संयुक्त राज्य अमेरिका, सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात,रूस जैसे देशों में भी श्री रमेश ने बहुतायत तालियां बटोरी हैं। इन्हें भारत में कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। गत वर्ष इन्हें अमेरिका बुलाकर पुरस्कृत किया गया है।
To invite Ramesh Muskan for Kavi Sammelan,
Please Contact at - +91-9999428213 / 9910453386
Related Posts