Kavi Sammelan Organized in Jharkhand
झारखंड सरकार के द्वारा, जिला स्थापना दिवस के मौके पर शानदार कवी सम्मेलन (Kavi Sammelan)का आयोजन किया गया। जिसमें देश के कई नामी कवियों और कवयित्रियों ने अपना काव्य पाठ किया। इस अद्भुत कवी सम्मेलन (Kavi Sammelan) में हास्य के धुरन्धर कवी श्री शम्भू शिखर (Shambhu Shikhar) ने लोगों को जमकर हंसाया, वहीं दिल्ली से ही पधारे हास्य और व्यंग्य के लाजवाब कवी श्री चिराग जैन (Chirag Jain) ने अपने व्यंग्यों से लोगों के दिलों पर गहरा प्रभाव छोड़ा।
श्री रमेश मुस्कान (Ramesh Muskan) और श्री अनिल चौबे (Anil Chaubey) ने भी अपने शानदार काव्य-पाठ से लोगों की जमकर प्रशंसा बटोरी। हिंदी कवी सम्मेलन के मंच पर ओज के प्रमुख स्वर श्री मदन मोहन समर (Madan Mohan Samar) ने अपने काव्य-पाठ से लोगों के दिल में देशभक्ति का जज्बा पैदा कर दिया। कवी सम्मेलन (Kavi Sammelan) उस वक्त और ख़ास हो गया, जब श्रृंगार की अद्भुत कवयित्री मुमताज नसीम (Mumtaaz Naseem) ने अपनी मधुर आवाज में काव्य पाठ किया। हास्य, ओज और श्रृंगार के रस से भरे कवी सम्मेलन (Kavi Sammelan) का आनंद सभी श्रोताओं ने भरपूर उठाया।
Related Posts
6/19/2015 12:12:03 PM
6/19/2015 12:13:26 PM
6/19/2015 12:15:35 PM
6/19/2015 1:27:45 PM
6/19/2015 1:29:21 PM
6/19/2015 2:54:43 PM